Skip to main content

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

आज हम अपने इस खास लेख में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में ही बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाया हुआ हैं. आईपीएल में सबसे क

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में देश-विदेश के कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. कुछ खिलाड़ी तो प्रभावित नहीं कर पाते हैं और 2-3 मैच खेलकर ही टीम से बाहर हो जाते हैं. हालांकि कुछ युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट की दुनिया में अपना एक बड़ा नाम बना लेते हैं. 

कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी, तो ऐसे होते हैं, जो आईपीएल में बहुत छोटी उम्र में ही शतक भी बना डालते हैं और आज हम अपने इस खास लेख में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में ही बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे कम उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाया हुआ हैं. 

5. क्विंटन डी कॉक- 23 साल 122 दिन 

17 अप्रैल 2016 को आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 48 गेंद पर 79 रन की पारी विराट कोहली ने खेली थी. 


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 51 गेंद पर 108 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस शानदार शतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. क्विंटन डी कॉक ने जब यह शतक लगाया था, तो उनकी उम्र उस समय 23 साल 122 दिन थी, वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर आते हैं. 

4. संजू सैमसन- 22 साल 151 दिन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन दूसरे स्थान पर आते हैं. दरअसल, जब इस लोकप्रिय टी-20 लीग में संजू सैमसन ने शतक लगाया था, तो उनकी उम्र मात्र 22 साल 151 दिन थी. संजू सैमसन ने यह शतक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए पुणे सुपरजायंट के खिलाफ बनाया था, दरअसल 11 अप्रैल 2017 को इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने पुणे के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 63 गेंद पर 102 रन बना डाले थे. 8 चौके और 5 छक्के संजू सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान लगाए थे. 



संजू सैमसन की इस दमदार पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था, जवाब में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम 16.1 ओवर में मात्र 108 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. 



3. देवदत्त पड्डीकल- 20 साल 289 दिन 

आरसीबी के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पड्डीकल ने मात्र 20 साल 289 दिन की उम्र में शतक बना डाला था. दरअसल, 22 अप्रैल 2021 को वानखेड़े में खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था. 


इस लक्ष्य को देवदत्त पड्डीकल की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया था. दरअसल उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली के साथ मिलकर 181 रन की बेहतरीन साझेदारी भी की थी. साथ ही पड्डीकल ने 11 चौके और 6 छक्के अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान लगाए थे. अपनी इस शतकीय पारी की वजह से देवदत्त पड्डीकल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. 




2. ऋषभ पंत- 20 साल 218 दिन 


ऋषभ पंत आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. दरअसल, 10 मई 2018 को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दिल्ली के ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मात्र 63 गेंद पर नाबाद 128 रन तूफानी पारी खेल डाली थी.  


ऋषभ पंत ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान 15 शानदार चौके और 7 बेहतरीन छक्के लगाए थे. ऋषभ पंत की दमदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. हालांकि ऋषभ पंत की यह शानदार पारी भी दिल्ली को मैच में जीत नहीं दिला पाई और सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भले ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता हो, लेकिन 20 साल 218 दिन की उम्र में ही तूफानी शतक लगाकर ऋषभ पंत ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. 


1. मनीष पांडे- 19 साल 253 दिन


आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम हैं. उन्होंने ये बेहतरीन कारनामा 19 साल 253 दिन की उम्र में ही कर डाला था. उन्होंने 21 मई 2009 को आरसीबी के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 73 गेंद में 114 नाबाद रन का शतक बनाया था. इस बल्लेबाज ने 10 बेहतरीन चौके और 4 गगनचुंबी छक्के अपनी पारी के दौरान लगाए थे. 


मनीष पांडे के बेहतरीन शतक के दम पर आरसीबी ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे. जवाब में डेक्कन चार्जर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई और यह मुकाबला आरसीबी ने 12 रन के अंतर से जीत लिया था. साथ ही आपको बता दें, कि मनीष पांडे आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस टी-20 लीग में शतक बनाया था. 

 



Popular posts from this blog

CSK vs MI Highlights: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची

CSK vs MI Highlights: चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची CSK vs MI Indian Premier League 2023 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में छठी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और मुंबई ने चेन्नई के सामने 139 रन बनाए थे। चेन्नई ने चार विकेट खोकर 140 रन बनाए और मैच छह विकेट से अपने नाम कर लिया। चेन्नई ने छह विकेट से जीता मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई ने 17.4 ओवर में 140 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई ने अपने 11 मुकाबलों में छह में जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। वहीं, चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 13 अंक के साथ यह टीम सिर्फ गुजरात से पीछे है, जिसके पास 14 अंक हैं। वहीं,...